मंदिर निर्माण के लिये बच्चों ने गुल्लक तोड़ा, महिलाओं ने घर की बचत से दी समर्पण राशि

मछलीशहर जौनपुर। कवरेज इण्डिया
अयोध्या में निर्माण हो रहे राम मंदिर के लिए सोमवार सुबह आरएसएस के प्रान्त प्रचारक प्रमुख जयप्रकाश के नेतृत्व में नगर के सुजानगंज चौराहे स्थित राजेश गुप्ता के घर पहुंचे तो घर पर मौजूद बच्चों ने जहाँ अपनी गुल्लक तोड़ा वही महिलाओं ने अपने घर के बचत खर्च में बचाकर 7900 रुपये की समर्पण राशि मंदिर निर्माण के लिये दी। एक ही परिवार के बच्चों व महिलाओं का मंदिर निर्माण के लिये भारी उल्लास देखकर मोहल्ले वाशियों ने भी बढ़ चढ़कर निर्माण में अपना योगदान दिया। समर्पण राशि अभियान के दौरान जिला प्रचारक ओमप्रकाश, बजरंग दल के जिला संयोजक राजेश गुप्ता, नगर प्रचारक अतुल, विहिप नगर अध्यक्ष शिरिष ऊमर वैश्य, विभाग प्रचारक राजकुमार पटवा, उर्मिला, पूजा, प्रणव, प्रखर प्रांजल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।