लखनऊ में काव्य गोष्टी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ। कवरेज इण्डिया
लक्ष्य साहित्यिक संस्थान तथा पंडित राम तेज तिवारी आध्यात्मिक/साहित्य संस्थान एवं उत्तर प्रदेश युवा छंदकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मंच की अध्यक्षता डॉ सुभाष , डॉ अजय प्रसून ने किया और कार्यक्रम का संचालन कवयित्री शिखा सिंह प्रज्ञा ने किया. वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर कुसुमेश व विशिष्ट अतिथि सम्पत्ति भरम्र रहे.
आयोजित कार्यक्रम में काव्यपाठ की क्रम में रेनू वर्मा , खुशबू पांडे , प्रिया सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सिद्धेश्वर क्रांति, कृष्णानंद राय गंगा सेवक, रमेश चंद्र , अनिल अनाड़ी , कुंवर कुसुमेश , शरद पांडे , रिचा मिश्रा रोली , देवेश मिश्र निर्मल ,कन्हैया लाल ,अलका अस्थाना ,केवल प्रसाद सत्यम ,सुभाष गुरुदेव, मुकेश मिश्र ,हर्ष पाण्डेय ,अजय प्रसून आदि कविगणों ने काव्यपाठ किया और कार्यक्रम के समापन समारोह में वीरपाल सिंह, रमेश चंद्र शर्मा ,अलका अस्थाना , रिचा मिश्रा रोली खुशबू पांडेय, शिखा सिंह प्रज्ञा, अनिल अनाड़ी मनमोहन बाराकोटी आदि कविगणों को सम्मानित किया गया.